मत्तेवाल/मजीठा। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा है कि राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सही मायने में पप्पू बनाया है. सोमवार को अपनी पत्नी व मजीठा हलके से शिअद-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार गनीव कौर मजीठिया के पक्ष में मत्तेवाल के बाजार में डोर टू डोर प्रचार करते हुए मजीठिया ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी को पप्पू कहता था और मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के समय राहुल गांधी ने सही मायनों में उन्हें ही पप्पू बना दिया.
कई कांग्रेस नेता हुए शिरोमणि अकाली दल में शामिल
चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब मुख्यमंत्री बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर हैरानी प्रकट करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि जो व्यक्ति 150 करोड़ रुपये की जायदाद का मालिक है, उसे राहुल गांधी गरीब बता रहे हैं, तो फिर उनके लिए सही मायनों में गरीब कौन होगा. इस अवसर पर मजीठिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरसेम सिंह और गुरमीत सिंह होरां के परिवारों को अकाली दल में शामिल किया. उनके साथ हरपिंदर सिंह, तरसेम सिंह, मुख्तियार सिंह, मनधीर सिंह, सरदूल सिंह आदि समेत अनेक व्यक्ति अकाली दल में शामिल हुए.
11 लाख लोगों ने देखी राहुल की पंजाब में वर्चुअल चुनावी रैली, अब भाजपा के साथ दूसरे दल भी वर्चुअल रैलियों की तैयारी में
इस अवसर पर दो बार एसोसिएशन सदस्य बाबा बकाला के प्रधान रहे एडवोकेट सुरिंदर सिंह भी अपने साथियों समेत अकाली दल में शामिल हो गए. इनमें सुरिंदर सिंह रंधावा, जस्सा सिंह, पाला सिंह, जसविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, कशमीर सिंह, बलविंदर सिंह, सोहन सिंह आदि सहित करीब 50 परिवार कांग्रेस छोड़कर अकाली दल में शामिल हुए.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें