अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के सदस्यता अभियान को लेकर सवाल उठ रहे हैं. श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया 2 दिसंबर को जारी हुकमनामे के अनुसार नहीं हो रही है. इस बयान के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि अकाली दल द्वारा चलाई जा रही इस सदस्यता मुहिम को पूरी तरह रद्द किया जाएगा या इसे जारी रखा जाएगा.

इसका निर्णय मंगलवार को होने वाली पांच सदस्यीय समिति की बैठक में लिया जा सकता है. भर्ती समिति के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति आभार व्यक्त किया है और यह भरोसा दिलाया है कि सिंह साहिब द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा.

Also Read This: गर्ल्स होस्टल में जादूटोना, किसको वश में करने की तैयारी! सफेद चौकड़ी बनाकर बीच में रखा नींबू…

हर हाल में लागू किया जाएगा आदेश

2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब से जारी आदेश के तहत शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करने के लिए सात सदस्यीय भर्ती समिति बनाई गई थी. इस समिति के पांच सक्रिय सदस्य—जत्थेदार संता सिंह उमैदपुरी, मनप्रीत सिंह इयाली, इकबाल सिंह झूंडा, जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला और बीबी सतवंत कौर—ने अपने बयान में कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करना हर सिख का कर्तव्य ही नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है.

भर्ती समिति के सदस्यों ने बताया कि इससे पहले भी कई बैठकों में इस अभियान पर चर्चा की गई थी और एक साझा राय बनाने का प्रयास किया गया था. इसकी पूरी रिपोर्ट जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब को भेजी गई थी, जिसके आधार पर सिंह साहिब ने आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के तहत भर्ती प्रक्रिया को हर हाल में पूरा किया जाएगा..

Also Read This: CM Bhagwant Mann का बड़ा कदम, MSME सेक्टर को मजबूत करने के लिए नई नीतियों का किया ऐलान…

अभियान को आगे बढ़ाने की योजना

भर्ती समिति ने स्पष्ट किया कि यह अभियान पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ, सभी धार्मिक संगठनों को जोड़ते हुए आगे बढ़ेगा. अकाली कार्यकर्ताओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए हर गांव और कस्बे तक पहुंचकर बड़े स्तर पर भर्ती अभियान चलाया जाएगा.

भर्ती प्रक्रिया की अगली रूपरेखा तय करने के लिए मंगलवार को श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास के बाद, श्री अमृतसर साहिब में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी.

Also Read This: पंजाब में ग्रीन स्कूलों को मिला नेशनल अवॉर्ड, CM मान ने इसे शिक्षा नीति की बड़ी उपलब्धि बताया…