अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के लिए नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित भर्ती कमेटी ने 11 अगस्त को तेजा सिंह समुद्री हॉल में बैठक आयोजित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से अनुमति मांगी है। किसी भी संभावित विवाद से बचने के लिए एसजीपीसी ने इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र भेजा है। यह कदम अकाली दल और भर्ती कमेटी के बीच किसी भी टकराव को टालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
हालांकि, भर्ती कमेटी के इस कदम से अकाली दल के भीतर नया विवाद खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। अकाली दल में पहले भी मतभेद सामने आ चुके हैं, और यदि अब कोई नया विवाद उत्पन्न होता है, तो इसका सीधा असर तरनतारन में होने वाले उपचुनाव पर पड़ सकता है।
भर्ती कमेटी के पांच सदस्यों मनप्रीत सिंह इयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमैदपुर, इकबाल सिंह झूंडा और बीबी सतवंत कौर ने कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 11 अगस्त को नया अध्यक्ष चुनने के लिए सामान्य सभा बुलाई जा रही है। कमेटी चाहती है कि यह बैठक एसजीपीसी कार्यालय, तेजा सिंह समुंद्री हॉल में आयोजित हो।

एसजीपीसी के सदस्य कुलवंत सिंह मन्नन ने बताया कि भर्ती कमेटी की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है, जिस पर विचार के लिए श्री अकाल तख्त साहिब को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा।
- नेता प्रतिपक्ष के मशीनरी वाले बयान पर बिहार में सत्ता पक्ष के लोग भड़के, बोले – अनाप- शनाप बयान देने से नहीं है कोई फायदा
- ‘जजों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेंगे…’, दिल्ली हाईकोर्ट ने वकीलों को दी चेतावनी
- यारों से साथ अंतिम सफरः सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 दोस्त की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी की जंग
- MP में अब टीआई का चप्पल कांडः युवक को थाने में चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
- ‘बंगाल का जिन्ना …’, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर आगबबूला हुई VHP; चेतावनी देते हुए कहा- अगर दंगे हुए तो ममता सरकार जिम्मेदार …


