अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के लिए नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित भर्ती कमेटी ने 11 अगस्त को तेजा सिंह समुद्री हॉल में बैठक आयोजित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से अनुमति मांगी है। किसी भी संभावित विवाद से बचने के लिए एसजीपीसी ने इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र भेजा है। यह कदम अकाली दल और भर्ती कमेटी के बीच किसी भी टकराव को टालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
हालांकि, भर्ती कमेटी के इस कदम से अकाली दल के भीतर नया विवाद खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। अकाली दल में पहले भी मतभेद सामने आ चुके हैं, और यदि अब कोई नया विवाद उत्पन्न होता है, तो इसका सीधा असर तरनतारन में होने वाले उपचुनाव पर पड़ सकता है।
भर्ती कमेटी के पांच सदस्यों मनप्रीत सिंह इयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमैदपुर, इकबाल सिंह झूंडा और बीबी सतवंत कौर ने कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 11 अगस्त को नया अध्यक्ष चुनने के लिए सामान्य सभा बुलाई जा रही है। कमेटी चाहती है कि यह बैठक एसजीपीसी कार्यालय, तेजा सिंह समुंद्री हॉल में आयोजित हो।

एसजीपीसी के सदस्य कुलवंत सिंह मन्नन ने बताया कि भर्ती कमेटी की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है, जिस पर विचार के लिए श्री अकाल तख्त साहिब को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा।
- Rajasthan News: बेटी पर फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप पर विधायक ने कहा- अगर दोषी होगी तो जेल जाएगी
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हत्या के 3 आरोपियों को किया बरी, प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही को माना अविश्वसनीय
- खाद मांगने पर मिले लात और मुक्के: रीवा में आदिवासी किसान को पुलिस ने पीटा, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा
- नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री साय ने जवानों को दी बधाई, कहा- मार्च 2026 तक साकार होगा नक्सलमुक्त भारत का संकल्प
- जनपद पंचायत में कर्मचारियों की मनमानी: निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी सहित आधे से अधिक कर्मचारी पाए गए नदारद, अध्यक्ष ने बायोमेट्रिक मशीन लगाने के दिए निर्देश