अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के लिए नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित भर्ती कमेटी ने 11 अगस्त को तेजा सिंह समुद्री हॉल में बैठक आयोजित करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से अनुमति मांगी है। किसी भी संभावित विवाद से बचने के लिए एसजीपीसी ने इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र भेजा है। यह कदम अकाली दल और भर्ती कमेटी के बीच किसी भी टकराव को टालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
हालांकि, भर्ती कमेटी के इस कदम से अकाली दल के भीतर नया विवाद खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। अकाली दल में पहले भी मतभेद सामने आ चुके हैं, और यदि अब कोई नया विवाद उत्पन्न होता है, तो इसका सीधा असर तरनतारन में होने वाले उपचुनाव पर पड़ सकता है।
भर्ती कमेटी के पांच सदस्यों मनप्रीत सिंह इयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमैदपुर, इकबाल सिंह झूंडा और बीबी सतवंत कौर ने कहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 11 अगस्त को नया अध्यक्ष चुनने के लिए सामान्य सभा बुलाई जा रही है। कमेटी चाहती है कि यह बैठक एसजीपीसी कार्यालय, तेजा सिंह समुंद्री हॉल में आयोजित हो।

एसजीपीसी के सदस्य कुलवंत सिंह मन्नन ने बताया कि भर्ती कमेटी की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है, जिस पर विचार के लिए श्री अकाल तख्त साहिब को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा।
- चुनाव से पहले बढ़ा जन सुराज का कुनबा, पूर्व कांग्रेस नेता ने थामा पार्टी का दामन, लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव
- IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला ? नोट कर लीजिए टाइमिंग
- BREAKING : हिमाचल में भारी बारिश के चलते बरठीं में निजी बस पर लैंडस्लाइड, कई लोगों के मरने की आशंका ; CM सुक्खू ने जताया शोक
- छत्तीसगढ़ की बेटी, देश का गौरव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों लखनी साहू को मिला MY Bharat NSS राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम साय ने दी बधाई
- गिरफ्तारी देने SP ऑफिस पहुंचे HC बार असोसिएशन पूर्व अध्यक्ष, अनिल मिश्रा ने अंबेडकर को बताया था अंग्रेजों का एजेंट, वकीलों ने सवर्ण एकता के लगाए नारे, जूते फेंकने की धमकी देने वालों को दिया खुला चैलेंज