रमेश सिन्हा, पिथौरा, महासमुंद। बोल बम कांवरियां संघ पिथौरा द्वारा  निकाली गई देवधारा से सिरपुर यात्रा अपने आप में धार्मिक आस्था का प्रमाण है । जब हजारों कांवरिया अपने पिथौरा क्षेत्र से अपनी मनोकामना पूर्ण होने बाबा भोले नाथ पर जलाभिषेक करने शहर  से 15 किलोमीटर दूर देवधारा से जल लेकर पैदल नगर पहुँचते है तो नगर का रूप भगवा मय हो जाता है हर श्रद्धालु इन श्रद्धालुओं की आव भगत करने टूट पड़ते है ।

जल यात्रा प्रारम्भ से जलाभिषेक  गंतव्य मार्ग तक पिथौरा से सिरपुर गंधेश्वर महादेव  पहुचने तक रास्ते रास्ते में श्रद्धालु सामाजिक संगठन , धार्मिक संगठन द्वारा इनके लिये जलपान सहित भोजन की व्यवस्था की जाती है. पिथौरा से  सिरपुर निकलने से पूर्व लगभग 2000 बोलबम कांवरियों की शोभायात्रा शहर में  निकाली गई बरसते पानी लपकते आकाशीय बिजली के बीच निकली इस शोभा यात्रा को देखने हजारो की भीड़ मार्ग में दर्शन के जुटी थी बैंड की धुनों और आतिशबाजी के साथ बोलबम की नारो से नगर गूंज गया.

जंगल झाड़ी मार्ग  से होते हुये इन कांवरियों को सिरपुर पहुचना होता है मार्ग में इन दिनों जंगली हाथियों का भी डर रहता है वन विभाग द्वारा इन दिनों जंगली हाथियों से बचने की हिदायत वैसे दी जा रही हाथी आमद स्थानों में बोर्ड लगाकर मार्गो को बताया भी गया है पर हाथी के आतंक के आगे आस्था भारी पड़ रहा है ये कांवरिये अपने चार दिनी यात्रा के बाद सिरपुर के गंधेश्वर महादेव में जलाभिषेक करेगे यह यात्रा नगर के लिये आस्था वाला बहुप्रतिक्षित यात्रा कहलाता है