Shamli News. सावन लगते ही सड़कों पर कांवड़ियों की भीड़ दिखाई दे रही है. वहीं कई जगहों पर ये दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शामली जिले के कैराना में मंगलवार देर रात हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. हरियाणा से एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए जा रहे दो शिवभक्त कावड़ियों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. जबकि दो अन्य कावड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना गन्नौर क्षेत्र में गांव डाबरपुर निवासी संजीत और उसका चचेरा भाई हर्ष व उनके ममेरे भाई हरियाणा के घरौंडा निवासी संजू और मनीष बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मवी हाइवे के फ्लाईओवर के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में वह चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने संजीत और हर्ष को मृत घोषित कर दिया. जबकि संजू और मनीष को प्राथमिक इलाज देने के बाद उनकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – UP News : होटल में मिली हेड कांस्टेबल की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर शामली अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य भी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने हादसे के संबंध में जानकारी हासिल की. फिलहाल, पुलिस ने दोनों मृतक कांवड़ियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. फोन के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक