लखनऊ. वैलेंटाइन डे प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता है. इस प्रेम के त्यौहार पर विघ्न और क्लेश पैदा करने वालों की भी कमी नहीं है. ऐसे ही कुछ विघ्नकारक दुर्जनों ने प्रेमोत्सव के रंग में भंग डालने की पूरी तैयारी कर ली है
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के विरोध में लाठियों की पूजा की. इन लाठी पूजक युवाओं का कहना है कि वैलेंटाइन डे के दिन जो भी प्रेमी युगल मिल गया बस उसके ऊपर लट्ठ बजा दिए जाएंगे. जहां प्रेमी वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी युगल अपनी तैयारियों में जुटे हैं वहीं शिवसेना के ये कार्यकर्ता भी वैलेंटाइन डे के दिन विघ्न पैदा करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं.
इसके लिए इन युवाओं ने अपनी अपनी लाठियों को तेल पिलाकर उन्हें मजबूत बनाने का काम शुरु कर दिया है. ये बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जिस दिन ये अपनी लाठियों को मासूम प्रेमियों पर बरसा सकें. इनका कहना है कि अगर कोई भी प्रेमी जोड़ा इनको 14 फरवरी को दिख गया तो उसको तेल पिलाई लाठियों से इतना कूटा जाएगा कि उसकी आशिकी हवा हो जाएगी.
इस दिन बकायदा शिवसैनिक माल्स, रेस्टोरेंट और पार्कों, सिनेमाहालों व कालेजों पर खास तौर से तैनात किए जाएंगे और जो भी प्रेमी जोड़ा मिला उसकी लाठियों से धुनाई कर देंगे. इनका कहना है कि ये पूरी तरह से विदेशी संस्कृति का पोषक है और इस तरह से अपनी संस्कृति को बर्बाद होने नहीं देंगे. तो अगर आप भी वैलेंटाइन डे के दिन इजहार-ए-मुहब्बत का प्लान बना रहे हैं तो जरा संभलकर कीजिएगा ऐसा न हो कि कहीं बदले में गुलाब या चाकलेट के आपको तेल पिली हुई लाठियां खाने को मिल जाएं.