टुकेश्वर लोधी, आरंग। राजधानी रायपुर के आरंग विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की कमी और जर्जर स्कूलों में मरम्मत की मांग को लेकर शिवसेना ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. शिवसेना ने प्रदर्शन कर 8 बिंदुओं में बीईओ एन.पी.कुर्रे को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही शिवसेना ने अल्टीमेटम देते हुए 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने की मांग की है.

शिवसेना जिला महासचिव राकेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में आरंग विकासखंड के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो चुकी है लेकिन कई स्कूलों में पढ़ाई केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है. शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे 15 दिनों में पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की जाएगा. वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन.पी.कुर्रे ने कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहीं पर शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है. जर्जर स्कूलों का ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ के तहत मरम्मत किया जा रहा है.

शिवसेना ने ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

स्कूलों में दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षक व्यवस्था करने, जिन स्कूलों में शिक्षक अधिक है और दर्ज संख्या कम होने से वहां के शिक्षकों को शिक्षक विहीन स्कूल में वैकल्पिक व्यवस्था करने, अन्य कार्यालय में पदस्थ शिक्षक को मूल शाला में पदस्थापना करने, शिक्षकों को निर्धारित समय में शाला में उपस्थित होने और निर्धारित समयावधि तक अपने ड्यूटी करने, नियमित रूप से शाला का निरीक्षण और नशे में ड्यूटी करने वाले शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई करने ,कार्यालयीन स्तर पर मध्यान्ह भोजन का नियमित रूप से मानिटरिंग, जर्जर शाला भवन का मरम्मत कराने की मांग शिवसेना ने की है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव, नगर अध्यक्ष राज दुबे, बल्लू जांगड़े, प्रफुल्ल साहू, संजय सोनकर सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे.

Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें