Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना यूबीटी चीफ ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वक्फ के बाद अब उनकी नजर ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीनों पर है, जिन्हें उनके मित्र को सौंपा जाएगा. BJP को किसी भी समुदाय से प्रेम नहीं है. उद्धव ठाकरे ने शिव संचार सेना कार्यक्रम के दौरान ये बात कही. साथ ही उद्धव ठाकरे ने वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाने से भी इंकार किया है.
कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र, कहा- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज करे मेरा बयान
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर शिव संचार सेना’ का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्हाेने कहा कि, बीजेपी की नजर धर्मों के धार्मिक स्थलों की जमीन पर है, जिन्हें वो अपने मित्रों को सौपना चाहती है. उद्धव ठाकरे ने इसे जनता के समक्ष सच्चाई बताने का समय बताया और बीजेपी को धार्मिक ढांचे नुकसान न पहुंचाने की चेतावनी दी.
शिवसेना (यूबीटी) के आईटी और कम्युनिकेशन विंग ‘शिव संचार सेना’ के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा वक्फ कानून लागू करने के बाद बीजेपी की नजर अब ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीनों पर है, जिन्हें उनके मित्र को सौंपा जाएगा. इन्हें किसी भी समुदाय से कोई प्रेम नहीं है. उन्होंने कहा, भाजपा को अब राम जैसा व्यवहार करना चाहिए, ना कि देश के धार्मिक ढांचे को नुकसान पहुंचाना चाहिए.
वक्फ कानून को लेकर कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे?
वहीं जब शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि क्या विपक्षी दलों की तरह उनकी पार्टी – शिवसेना (यूबीटी) भी वक्फ कानून को लेकर कोर्ट जाएगी तो उद्धव ठाकरे ने इससे इनकार कर दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक