संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. लोरमी में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के कार्यों से प्रेरित होकर गुरुवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जेसीसीजे का दामन थाम लिया. जिसमें मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष और लोरमी के ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रवेश किया.
इस दौरान जोगी कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि लोरमी ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में जितने भी हमारे छत्तीसगढ़ माटी के लाल हैं, वह हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. अमित जोगी के निर्देश पर जिस तरह से हमारी पार्टी कार्य कर रही है, उससे आकर्षित होकर शिवसेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हमारी पार्टी में जुड़ रहे हैं.
आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ में हजारों कार्यकर्ता हमारी पार्टी से जुड़ेंगे. वहीं इस बीच शिवसेना के ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी के पार्टी की रीति नीति और उनके कार्य से प्रेरित होकर हमने अपने समर्थकों के सांथ पार्टी ज्वाइन किया है.