लुधियाना. जगराओं में बाहरी राज्यों से सस्ते रेट पर अफीम लाकर लुधियाना जिले के गांवों में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर रायकोट में केस दर्ज कर आरोपी से भारी मात्रा में अफीम बरामद की है. आरोपी की पहचान शिव सिंह निवासी गांव खैहरा बेट लुधियाना के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी. इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव तलवंडी राय के बस स्टैंड पर चैकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बाहरी राज्यों से सस्ते रेट पर अफीम लाकर जिला लुधियाना के रायकोट एरिया में मंहगे रेट पर बेचता है.
आरोपी अफीम बेचने के लिए बस स्टैंड गांव नूरपुरा में खड़ा ग्राहकों का इंतजार कर रहा है. आरोपी से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है. पुलिस ने सूचना के अधार पर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस को आरोपी से एक किलो अफीम बरामद हो गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर रायकोट में केस दर्ज कर लिया. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वह रायकोट में किस व्यक्ति को अफीम की सप्लाई देता था. ताकि पुलिस उस व्यक्ति को भी मामले में नामजद कर सकें.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक