अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. 8 मार्च महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव मंदिरों में तैयारी प्रारंभ हो गई है. जिले के सोनपुरी स्थित भगवान भूतेश्वरनाथ के मंदिर मे ग्यारह दिवसीय रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया है. जहां बलौदाबाजार सहित दूसरे जिलों से भक्त पहुंचकर भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर रहे हैं. वहीं पूजा की पूरी व्यवस्था मंदिर सेवा समिति द्वारा की जा रही है, जिसको लेकर भक्तों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है.

भगवान भूतेश्वरनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने बताया कि मन में आया कि क्यों न भक्तों को जोड़ा जाए और महाशिवरात्रि का पर्व भी सामने है. जिसको लेकर ग्यारह दिवसीय रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया. सम्पूर्ण व्यवस्था मंदिर सेवा समिति के सदस्य कर रहे हैं. वहीं इस पूजा में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं.

कवर्धा जिले से आए भक्त वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी पूजा में हमलोग खाली हाथ आए हैं और यहां आकर पूजा कर रहे हैं. जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था मंदिर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है. बहुत ही अच्छा लग रहा है और बहुत अच्छी व्यवस्था देखने को मिल रही है.

बता दे कि उक्त बाबा भूतेश्वरनाथ का मंदिर काफी पुराना है और यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर मेला लगता है. जहां दूर-दूर से शिवभक्त आते हैं और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. भक्तों की भीड़ यहां प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है. वहीं अब मंदिर के जीर्णोद्धार का भी कार्य प्रारंभ हो चुका है, जो पूरा होने के करीब है. फिलहाल यह पहला मौका है जब रूद्राभिषेक पूजा की पूरी व्यवस्था मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें