पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. सावन के पवित्र माह में गरियाबंद के विश्व प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कांवड़िएं जल लेकर बोलबम के नारे लगाते हुए भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग में जल चढ़ाने के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में 20 अगस्त रविवार को भूतेश्वर युवा भण्डारा समिति के द्वारा भव्य लेजर लाइट और डीजे साउंड शो का आयोजन किया गया. लेजर लाइट के रंग बिरंगी रोशनी से भूतेश्वरनाथ के शिवलिंग पर कई कलाकृतियां बनाई गई. रंग बिरंगी किरणों ने शिव महिमा की छटा बिखेरी. साथ ही शानदार आतिशबाजी भी की गई.

बता दें कि, लेजर लाइट शो और डीजे साउंड शो देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचें. भक्तिमय डीजे साउंड शो में शिवभक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमे. लेजर लाइट शो देर रात्रि तक मंदिर प्रागंण में चलता रहा, जिससे दूर-दूर तक शिव जी को जल चढ़ाने के लिए पैदल आने वाले श्रद्धालुगण अपनी थकान को भुलकर भक्तिमय माहौल में डूबे रहे. उन्हें यहां आकर दिव्य अनुभूति हुई. समिति द्वारा श्रद्धालुओं के सेवा और भक्तिमय मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा गया. मंदिर परिसर में आए भक्तजनों को समिति की ओर से आयोजित भोग भण्डारा में प्रसाद और भोजन का भी वितरण किया गया.

वहीं समिति द्वारा किए गए व्यवस्थित और समुचित व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं ने समिति के सदस्यों एवं आयोजकगणों का आभार भी जताया. आयोजित लेजर शो में शिव महिमा पर आधारित विभिन्न कलाकृतियों को देखकर दर्शकगण दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए. लेजर शो में शिव महिमा के अलावा देवी दर्शन, देशभक्ति, श्रीराम भक्ति, श्री हनुमान के आदर्शों और गुणगानों को प्रदर्शित किया. इस भव्य एवं आकर्षक आयोजन में श्री भूतेश्वर युवा भण्डारा समिति के सदस्यों ने बड़ी ही आत्मीयता एवं भव्यता के साथ आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें