गौरव जैन, गौरेला पेन्ड्रा मरवाही। सावन के पहले सोमवार के दिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर भी आस्था की धूम देखी गई. यहां छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर में मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित अमरकंटक के नर्मदा उदगम से जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने श्रद्धालु यहां पहुंचे.
मध्यप्रदेश की सीमा में बसे अमरकंटक के नर्मदा उदगम और छत्तीसगढ़ स्थित ज्वालेश्वर महादेव का इस दिन अपना महत्व होता है. आज पहले सावन सोमवार के दिन नर्मदा उदगम से जल लेकर आठ किलोमीटर दूर पैदल चलकर कांवरों में जल भरकर सैकड़ों की सख्या में श्रद्धालु ज्वालेश्वर महादेव पहुंचे.
यहां स्थित स्वयंभू शिवलिंग पर नर्मदा के उदगम जल के साथ ही बेलपत्र, दूध-दही से शिव का जलाभिषेक कर मनचाही मुरादें मांगी. आज ज्वालेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बंगाल से कांवरिये और श्रद्धालु पहुंचे.
ब्रहममुहूर्त से ही जलाभिशेक करने का सिलसिला शुरू हो गया. कांवरियों ने आज नर्मदा उदगम से जल भरकर विशेष पूजा अर्चना के बाद रवाना हुए. यहां उनके कांवरों की आरती हुई और मां नर्मदा से आशीष लेकर ज्वालेश्वर के शिव दरबार में पंहुचे.
बाकी समय में ज्वालेश्वर की पहचान भले ही पर्यटन स्थल के रूप में होती हो पर आज के दिन इसका सिर्फ और सिर्फ विशेष धार्मिक महत्व रहता है. लोगों की भीड़ यहां के धार्मिक और पौराणिक महत्व को बताती है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित होने के कारण जलेश्वर महादेव मंदिर के आसपास मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले और छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक