रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान अमेरिका जाकर एमपी की सकड़ें यूएस से अच्छी है क्या मध्यप्रदेश लेकर दिल्ली तक में सियासी बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज की खूब खिंचाई भी हुई. आज इसी सवाल रायपुर एयरपोर्ट में मध्यप्रदेश से ही आने वाले केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रमीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर घिर गए. एक के बाद एक पत्रकारों ने इस पर केन्द्रीय मंत्री से जवाब मांगा. घटनाक्रम से वाकिफ, लेकिन तारीफ से अनजान केन्द्रीय मंत्री ने जवाब में कहा- शिवराज सिंह चौहान ने किस परिप्रेक्ष्य में सड़कें अच्छी है कहा अमेरिका से लौटेंगे तो पूछेंगे. चलिए केन्द्रीय मंत्री ने कम से कम ये तो माना कि सीएम ने कुछ ऐसा कहा जिस पर जवाब लिया जा सकता है.
आरसीटीआरसी का करेंगे लोकार्पण
चलिए अब मध्यप्रदेश से अलग छत्तीसगढ़ में लौट आईए. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास पर आज राजधानी रायपुर पहुँचे हैं. यहां वे नया रायपुर स्थित झांझ गाँव में ग्रमीण संपर्क प्रशिक्षण एवं अनुसंधान भवन का लोकापर्ण करेंगे. इसके साथ ही निमोरा स्थित प्रशिक्षण संस्थान में वीडियो क्रांफ्रेसिंग सिस्टम का शुभारंभ भी करेंगे. वहींं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
सूखा राहत प्रस्ताव को अभी मंजूरी नहीं
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने सूखा प्रभावित छत्तीसगढ़ के करीब 100 तहसीलों में मनरेगा के 200 दिन काम देने के सवाल पर कहा कि इस पर राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव मिला है. राज्य सरकार की ओर से जो भी प्रस्ताव आता है उसे मंजूरी दी जाती है. लेकिन फिलहाल अभी मंजूरी नहीं दी गई है. वहीं उन्होंने पीएम आवास योजना की गुणवत्ता को लेकर आई शिकायतों पर कहा कि जो भी शिकायतें आ रही है उसे दूर किया जाएगा. राज्य सरकार ने अगर योजना की समीक्षा में कोई कमी पाई है तो उसकी रिपोर्ट लेंगे. देखेंगे कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन में कहां कमी हो रही है.