Karnataka Leadership Tussle: कर्नाटक में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने शनिवार को ऐसा बयान दे दिया जिससे पार्टी आलाकमान की पिछले कई हफ्तों से चल रही डैमेज कंट्रोल की कोशिशों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। विधायक साहब ने संभावना व्यक्त की है कि उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार छह जनवरी को मुख्यमंत्री बन सकते हैं। रामनगर के विधायक हुसैन ने पत्रकारों से कहा कि सिद्दारमैया को मुख्यमंत्री का पद शिवकुमार के लिए खाली कर देना चाहिए तथा शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया जाना चाहिए।

शिवकुमार कब बनेंगे मुख्यमंत्री?

शिवकुमार के कट्टर समर्थक हुसैन कहा कि छह जनवरी को उनके मुख्यमंत्री बनने की 99 प्रतिशत संभावना है। जब उनसे पूछा गया कि इस तारीख का क्या महत्व है, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता। यह बस एक संख्या है। हर कोई यही कह रहा है। यह छह या नौ जनवरी हो सकती है। ये दो तारीखें हैं।’’ हुसैन लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाए। शुक्रवार को उन्होंने अपनी यह इच्छा जाहिर की थी। इस बीच, रेल राज्य मंत्री और भाजपा सांसद वी सोमन्ना ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए गृह मंत्री जी परमेश्वर का समर्थन कर रहे हैं।

सोमन्ना ने तुमकुरु में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सत्ता मिलना भाग्य की बात है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि परमेश्वर सिर्फ गृह मंत्री बनकर रह जाएंगे। हम उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि तुमकुरु के लोग भी उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।’’ जब रेल राज्य मंत्री से किसी दर्शक ने मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार शिवकुमार के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा, ‘‘छोड़िए इसे। यह गौण बात है। शिवकुमार क्या बनना चाहते हैं, यह उनके भाग्य पर निर्भर करता है। आचरण तो भाग्य से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।’’

शिवकुमार ने 30 विधायकों संग किया डिनर

हाल ही में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कुछ मंत्रियों सहित 30 से अधिक कांग्रेस विधायकों संग डिनर किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस डिनर बैठक में मंत्री के.एच. मुनियप्पा, मनकल वैद्य, डॉ. एम.सी. सुधाकर, विधायक एन.ए. हरि, रमेश बंदिसिद्देगौड़ा, एच.सी. बालकृष्ण, गणेश हुक्केरी, दर्शन ध्रुवनारायण, अशोक कुमार राय और के.वाई. नंजेगौड़ा सहित कई नेता उपस्थित थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m