स्पोर्ट्स डेस्क. खेल में एक चर्चित कहावत है कि इंजुरी हर खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा है. लेकिन, यही इंजुरी कई बार एक खिलाड़ी के लिए श्राप तो दूसरे के लिए वरदान साबित हो जाता है. और अगर, इंजर्ड खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का हो तो फिर प्रतिस्पर्धा के कारण कई बार वह दोबारा टीम से टीम में वापसी भी नहीं कर पाता है.

फिलहाल, भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, जिसके कारण शिवम दुबे (Shivam Dube) को अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (IND vs AFG T20I Sereis) में भारतीय टीम में जगह मिली और उन्होंने बल्ले व गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को आगामी टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के लिए सोच में डाल दिया है. लेकिन, हम यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की बात करने जा रहे हैं. अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी मुंबई की टीम शुक्रवार, 19 जनवरी से तीसरे दौर के मुकाबले में तिरुवनंतपुरम में केरल (Mumbai vs Kerala) से भिड़ेगी.

शार्दुल ठाकुर हुए चोटिल

बता दें कि, मुंबई-केरल मैच से पहले टूर्नामेंट के सबसे सफल टीम और 41 बार की चैम्पियन मुंबई की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है. इसके पीछे का कारण भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Injury) की टखने की चोट को बताया जा रहा है. टखने की चोट के कारण शार्दुल अगले दो सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं.

ज्ञात हो कि शार्दुल को दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) के दौरान चोट लगी थी, जहां उन्होंने सेंचुरियन में पहला मैच खेला था, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे थे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सचिव अजिंक्य नाईक ने कहा कि उन्होंने एमसीए को सूचित किया है कि शार्दुल को ठीक होने में दो सप्ताह और लगेंगे. हम राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) से आधिकारिक संचार की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि, भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले ही मुंबई का साथ छोड़ चुके हैं. अय्यर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) के बीच 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दुबे को मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. दुबे मध्यक्रम में भरोसेमंद बल्लेबाज होने के साथ ही मध्यम गति के उपयोगी गेंदबाज भी है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान कहा था कि वे अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में रणजी ट्रॉफी के दौरान दुबे को अपनी गेंदबाजी स्कील्स पर काम करने का मौका मिलेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus