अररिया। पूर्व आईपीएस अधिकारी और हिंद सेना के प्रमुख शिवदीप लांडे ने बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। अररिया जीरोमाइल पर हिंद सेना के पहले कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में लांडे ने ये बातें कहीं। लांडे ने बताया कि फिलहाल हिंद सेना का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग में लंबित है। लेकिन अगर समय रहते रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया तो पार्टी चिन्हित सीटों से चुनाव लड़ेगी। और यदि रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है तो भी पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि संगठन के दम पर चुनाव लड़ेंगे। हमारा फोकस लोगों की सेवा और व्यवस्था परिवर्तन पर है।
कहां से लड़ेंगे लांडे? अभी फैसला नहीं
जब लांडे से पूछा गया कि वे खुद कौन से विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सही समय पर इसकी घोषणा की जाएगी।
अररिया से मिल रही है बड़ी प्रतिक्रिया
अररिया जिले में हिंद सेना के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और स्थानीय लोग जुटे। शिवदीप लांडे की लोकप्रियता खासकर युवाओं में काफी अधिक है और यही वजह है कि राजनीतिक विश्लेषक उनकी पार्टी को एक नए विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
राजनीति में नया चेहरा, जनता की उम्मीदें
शिवदीप लांडे बिहार के उन चंद पूर्व आईपीएस अफसरों में से हैं, जिनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अफसर की रही है। अब जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा है तो जनता की निगाहें उनके एजेंडे और रणनीति पर टिकी हुई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें