उत्तर भारत में कंपकपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. इस शरीर गला देने वाली सर्दी के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं. जनवरी महीने के शुरुआती दिनों में पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ने लगी है. धूप भी कम निकल रही है. साथ ही लगातार बादल छाए हुए हैं. लगातार बादल छाए रहने और धूप कम निकलने के कारण गुरुवार को दिल्ली, पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया.
गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई रहा ‘बहुत खराब’
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री कम है. वहीं गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 377 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 13 और 6 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान जताया है.
मुंडका में एक्यूआई 218
मौसम विभाग की ने यह भी भविष्यवाणी की है कि जनवरी तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाएगा. वहीं शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो सुबह छह बजे प्रदेश का एक्यूआई 237 दर्ज किया गया. मुंडका में एक्यूआई 218, नरेला में 201, आंनद विहार में 197, आरके पुरम में 190 और अलीपुर में 170 है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.