रोहित कश्यप, मुंगेली। महाशिवरात्रि के ठीक पहले मुंगेली के एक शिव भक्त के यहां जमीन के अंदर से शिवलिंग निकाले जाने के बाद लोगों में कौतूहल बना हुआ है. परिवार के लोगों से लेकर शिवभक्त इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं. घर में लोगों का तांता लगा हुआ है. शिवभक्त घर में शिवलिंग दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.

देखिए LIVE VIDEO-

दरअसल, मुंगेली निवासी हरिकपूर सिंह ठाकुर के घर 15- 20 साल से लगे अकवन (आंक) के पेड़ के नीचे 5 फीट गहराई से खोदकर शिवलिंग निकाला गया है, जिसे लोग श्रद्धा से जोड़कर देखते हुए न सिर्फ दर्शन करने पहुंच रहे हैंं, बल्कि इसकी चर्चा इन दिनों आसपास के क्षेत्रों में हैं.

हरिकपुर के परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी पत्नी और पुत्री को इस अकवन पेड़ के नीचे स्वप्न में शिवलिंग होने का आभास हो रहा था, जिसके बाद विधि विधान से शिवलिंग को निकाल लिया गया है.

बता दें कि मुंगेली के हरिकपूर परिवार सहित घर में 20 साल से चित्रकूट के एक बाबा के कहने पर घर में शिव मंदिर बनाकर शिवलिंग की स्थापना कर पूजा करते आ रहे हैं. इसी मन्दिर के पीछे में 15-20 साल से अकवन का पेड़ है, जिसके नीचे में जमीन अंदर शिवलिंग होने का आभास हरिकपूर के पत्नी और बेटी को कई दिनों से स्वप्न आ रहा था. सपने में परिवार के लोगों को यह भी कहा जा रहा था कि शिवलिंग को उचित स्थान पर स्थापित किया किया जाए.

कई बार इस तरह के सपने को भ्रम समझ कर पहले तो परिवार के लोगों ने इसे नजरअंदाज किया, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने आपसी चर्चा कर शहर के प्रतिष्ठित पंडित रवीश पांडेय को बुलाया, जिन्होंने आध्यात्मिक रूप से पतासाजी कर आँक वृक्ष के नीचे शिवलिंग होने का दावा किया. इसके बाद घर के लोगों ने शुभ मुहूर्त पर इसे खोदकर निकालने की योजना बनाई.

इसी के तहत कल यानी सोमवार को पंडित रवीश पांडेय ने परिवार के साथ मिलकर विधि विधान से अकवन पेड़ के चार से 5 फीट जमीन के अंदर नीचे में खुदाई करके इस शिवलिंग को बाहर निकाला है, जिसे रावणेश्वर महादेव का स्वरूप बताया जा रहा है.

पंडित ने आध्यात्मिक अंतर्ज्ञान में यह भी कहा था कि यहां सिर्फ शिवलिंग है. जलहरी नहीं है यही वजह है कि घर वालों ने शिवलिंग निकालने से पूर्व जलहरी बना करके रखा था. जैसे ही शिवलिंग को जमीन से बाहर निकाला गया. विधि विधान से जलहरी में रखकर अस्थाई रूप से स्थापित किया गया है, जिसे महाशिवरात्रि के पर्व पर पूरे विधि विधान से स्थायी पूर्वक स्थापित किया जाएगा.

शिवपुराण से लेकर सनातन धर्म में जमीन अंदर से प्राप्त शिवलिंग या देवी देवताओं के अवशेषों को लेकर बड़ा ही धार्मिक महत्व बताया गया है. यही वजह है कि मुंगेली में हरिकपुर के यहां जमीन से निकले शिवलिंग को लेकर लोगों में गहरी आस्था देखी जा रही है.

शिव भक्त इसे न सिर्फ आस्था के प्रतीक मान रहे बल्कि इसे दैवीय चमत्कार का नाम दे रहे हैं. इस शिवलिंग के प्रति आसपास के क्षेत्रों में कौतूहल का विषय बना हुआ है. साथ ही हरीकपूर के घर भक्तों का तांता लग रहा है. श्रद्धालु अपने अपने श्रद्धा के अनुरुप दर्शन लाभ ले रहे हैं.

वैसे तो 1 सप्ताह बाद देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, लेकिन इस शिव महापर्व के एक सप्ताह पूर्व जिस तरह से शिवलिंग जमीन अंदर से निकाला गया है. इसको लेकर लोग कह रहे हैं कि शिव जी महाशिवरात्रि पर्व में भक्तों को दर्शन देने प्रकट हुए हैं. यही वजह है कि शिव भक्त इसे चमत्कारिक बताते हुए बाबा भोलेनाथ की कृपा बता रहे हैं. वहीं पंडित के अनुसार प्राप्त शिवलिंग को रावणेश्वर महादेव ,बैद्यनाथ धाम शिवलिंग स्वरूप बता रहे हैं.

देखिए LIVE VIDEO-