खन्ना। खन्ना के प्रसिद्ध शिवपुरी मंदिर में बहुत ही शर्मनाक घटना हुई है जिसमें शिवलिंग को खंडित करने के साथी अन्य मूर्तियों को भी खंडित कर चोरी की गई है। चोरों की यह हरकत कैमरे में कैद हुई है। मंदिर से कीमती सामान चुरा कर ले गए। चोरों की इस हरकत से भक्तो में भारी रोष है।
मिली जानकारी के अनुसार चोर पहले ही मंदिर की रेकी कर के गए थे। भगवान के ऊपर लगी चांदी की परत को निकलने के लिए वह अपने साथ ही औजार लेकर आए थे जिसे उन्होंने बड़े ही आसनी से निकला है। उसके अलावा मंदिर में रखा सभी जरूरी महंगा सामान वहां से उठाए और लेकर भाग गए। इस घटना से लोगों में भारी नाराजगी है। हिंदू संगठन ने इसका घोर विरोध किया है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद वहां पूरी टीम पहुंच गई और पूछताछ शुरू कर दी गई है।
चोर अपने साथ चाबी लेकर आए थे जिससे शीशे की अलमारियां खोली गई। शीशे को तोड़ने की बजाय वे आराम से अलमारियां खोलकर सामान चुरा ले गए। इस हरकत को देख कर यह भी लग रहा है की चोर मंदिर के जानकर हैं और उन्हें चाबी पहले से मिली हुई थी।
- सारण के लाल विनीत आनंद ने जिले का नाम किया रोशन, BPSC 69वीं में मिला पांचवा स्थान, सहकारी समिति में बने सहायक रजिस्ट्रार
- पंचायत सचिव गिरफ्तार: लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, इस काम के बदले मांगी थी 21 हजार की रिश्वत
- जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश, 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख कैश समेत बाइक बरामद
- Politics News: BJP ने आगे बढ़ाया संगठन चुनाव, सामने आई ये वजह…
- निगम जोन कार्यालय रायपुर में बवाल : टेंडर को लेकर ठेकेदार और भाजपा पार्षद के बीच मारपीट, दोनों पक्ष पहुंचे थाना