ललिता सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। बीते एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते शिवनाथ के साथ जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं. जिले के चार जलाशयों से लगभग 50 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. जिला प्रशासन ने तेज बारिश को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है. वहीं बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के हेल्प लाइन नंबर 7744220557 भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया बिल्हा की सफाई दीदियों का जिक्र, मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई…

जिले भर में बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है, और बाढ़ जैसे हालत है. ग्रामीण इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नदी के तटीय क्षेत्रों में लगातार नागरिकों को जागरूक करते हुए मुनादी कराया जा रहा है.

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नागरिकों से सजग एवं सतर्क रहते हुए दुर्घटना से बचाव के लिए बाढ़ वाले क्षेत्रों की ओर नहीं जाने और बहते हुए पानी में नहीं चलने की सलाह दी है. इसके साथ बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पेड़ के नीचे नहीं जाएं. भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए बैराज से पानी लगातार छोड़ा जा रहा है.

लोग ले रहे नजारे का मजा

शिवनाथ नदी के उफान पर आना लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया है. एक-दूसरे या फिर सोशल मीडिया से खबर सुन-सुनकर लोग अपने परिवार वालों के साथ शिवनाथ पर मोहारा में बने पुल पर आकर नजारे का मजा ले रहे हैं. भारी वाहनों की आवाजाही के बीच बच्चों के साथ खतरा हो सकता है, इसके बावजूद लोग बेखौफ पुल पर नजर आ रहे हैं.