उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा है. बीजेपी-सपा एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं इस उपचुनाव में सपा के लिए मैनपुरी लोकसभा का उपचुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है. जिसको लेकर सपा नेताओं ने अपने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत पूरे परिवार ने अपनी ताकत झोंक दिया है. वहीं बीजेपी भी सपा की इस परंपरागत सीट को छीनने के लिए दम लगा रही है.
इस उपचुनाव में प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी और सपा की ओर से जमकर बयानबाजियां भी हो रही हैं. इसी बीच शिवपाल सिंह यादव ने BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य को लेकर बड़ा हमला बोला है. शिवपाल सिंह ने कहा कि यहां का BJP का प्रत्याशी कह रहा है कि वो मेरा चेला है, लेकिन वो चेला नहीं स्वार्थी है. अगर शिष्य होता तो मुझे बताकर पार्टी से जाता. जसवंतनगर की जनता से कहना चाहता हूं कि डिंपल को जिताना ही नहीं बल्कि, मेरे 91 हजार के रिकॉर्ड को तोड़ देना. मैं सबके सामने कहना चाहता हूं कि आपको भी निराश नहीं करूंगा.
इसे भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सपा को बताया ‘सीजनल पार्टी’, कहा- सीज़न शुरू होते ही सपाई आ गए
बता दें कि सपा की तरफ से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव प्रत्याशी हैं. जबकि बीजेपी ने एक समय प्रसपा प्रमुख और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के करीबी रहे रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है. रघुराज शाक्य सपा के टिकट पर सांसद और विधायक रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- UP By-Election: डिप्टी CM केशव प्रसाद का बयान, कहा- गांव-गांव घूम रहे अखिलेश यादव BJP से डरे हुए हैं
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसमें रामपुर से आजम खान और खतौली से विक्रम सैनी की विधायकी रद्द होने के बाद दोनों सीटें खाली घोषित हुई हैं. वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है. इन सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 5 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
इसे भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की जयंती आज; CM योगी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, अखिलेश यादव ने भी ‘धरतीपुत्र’ को किया नमन
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक