लखनऊ. सपा महासचिव रामगोपाल यादव की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर शिवपाल सिंह ने सवाल उठाए हैं. शिवपाल यादव ने राम गोपाल यादव की चिट्ठी सार्वजनिक करते हुए ट्वीट पर लिखा, ‘न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों हैं? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए ये लड़ाई क्यों नहीं है? जानकारी के मुताबिक रामगोपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को यही चिट्ठी लिखी थी जिसे शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है. इस चिट्ठी में कहीं भी आजम खान, नाहिद हसन, शहजिल इमाम का नाम नहीं है जिसको लेकर शिवपाल यादव ने ट्वीट किया है.
बता दें कि सोमवार को सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद राम गोपाल यादव ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मिलकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं और खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों पर किए जा रहे आधारहीन पुलिस मुकदमों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया. राम गोपाल यादव ने कहा कि पिछड़ों और मुसलमानों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – UP के स्कूलों की जर्जर हालत पर चंद्रशेखर आजाद ने उठाए सवाल, कहा- झूठ बोलकर खुद की वाहवाही कर रहे हैं योगी
उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री ने मेरी बात धैर्यपूर्वक सुनी और मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि वह पार्टी के नेता हैं और अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को परेशान किया जा रहा है तो मुख्यमंत्री के सामने इस मुद्दे को उठाना उनका कर्तव्य है जो उन्होंने किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक