लखनऊ. सपा नेता शिवपाल यादव ने प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए शासन पर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं शिवपाल ने काम के नाम पर जुमलों की बात करने का भी आरोप सरकार पर लागाया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने लिखा है कि ‘विधानसभा में ‘चाचा-चाचा’ की गूंज दिन-रात, न नीति की बात, न विकास पर कोई सौगात, जनता देख रही ये खेल निराला, मुद्दों से भागने का अंदाज निराला, सत्ता की कुर्सी मिली तो धर्म का सहारा, पर काम के नाम पर बस जुमलों का पसारा, चाचा कहकर सियासत चमकाते रहोगे, या कभी प्रदेश का हाल भी बताओगे?’

इसे भी पढ़ें : ‘जैसी दृष्टि-वैसी सृष्टि’, विपक्ष ने महाकुंभ को लेकर फैलाई अफवाह, सीएम योगी बोले- गंगाजल को किया बदनाम

उन्होंने आगे लिखा है कि ‘राम का नाम लेकर राज पा लिया, पर जनता को क्या असल इंसाफ दिला दिया?, चाचा-भतीजा के पीछे वक्त गंवा रहे हो, मुद्दों पर बोलने से क्यों घबरा रहे हो?’

भतीजे तो चले गए, चाचू को छोड़ गए- योगी

बता दें कि बीते कुछ दिनों से सीएम योगी सदन में विपक्ष की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. 19 फरवरी को उन्होंने सदन में सपा नेता अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने दोनों पर तंज कसते हुए कहा था कि आप भी महाकुंभ जाइये. भतीजे तो चले गए, चाचू को छोड़ गए. 2013 के कुंभ की भारी अव्यवस्थाएं थीं. सीएम योगी ने यह भी बताया था कि किसी महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है- उपहास, विरोध, और अंततः स्वीकृति. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष खुद विरोध करते हुए चुपके से महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे थे और यह सब महाकुंभ के विरोध में किया गया था, जबकि सपा ने पहले राम मंदिर का भी विरोध किया था. उनका कहना था कि सपा का विरोध करना एक मजबूरी बन गई है.