लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि उनके निजी सचिव की गाड़ी में पुलिस ने अवैध असलहा दिखाकर जेल भेजने की कोशिश में थी. उनका प्लान था कि पहले फसाएंगे फिर वसूली करेंगे. यह सब पूरे प्रदेश में हो रहा है, इस तरह कई निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

दरअसल, सपा विधायक शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. जिसे छुड़ाने के लिए शिवपाल यादव थाने गौतमपल्ली थाने पहुंचे थे. फिलहाल सपा नेता के निजी सचिव को पुलिस ने छोड़ दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस पर असलहा रखकर फंसाने का आरोप लगा दिया.

इसे भी पढ़ें: अफजाल अंसारी जमानत पर आएगा बाहर, गाजीपुर जिला जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा

बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिवपाल यादव के निजी सचिव की गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया था. इसी बीच गाड़ी के पेपर दिखाने को लेकर निजी सचिव अंकुश और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई थी. जिसको लेकर शिवपाल यादव के निजी सचिव को पुलिस गौतमपल्ली थाने लेकर गई थी.

इसे भी पढ़ें: सपा निकालेगी समाजवादी विकास-रोजगार यात्रा, अखिलेश यादव होंगे शामिल

शिवपाल यादव ने कहा कि पुलिस वालों ने मेरे निजी सचिव की गाड़ी को रुकवा कर उसकी पीछे वाली सीट पर असलाह रख दिया. पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा रही है. कई निर्दोषों को यूपी पुलिस ने जेल भेज दिया है. मेरे निजी सचिव को भी फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन सारी बातों का कल हम और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता खुलासा करेंगे.

इसे भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक