कोरिया। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेसी नेताओं का इस्तीफा संगठन को संकट की ओर ले जा रहा है. सप्ताहभर के अंदर 2 कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों ने इस्तीफा सौंप दिया. इससे जिला कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है. इसके पहले छूरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पवन ठाकुर ने अपने पद से अचानक इस्तीफा सौंपा दिया था. अब शिवपुर-चरचा के कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफा सौंपकर सरकार के फैसले का विरोध किया है.
दरअसल, शिवपुर चरचा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजित लकड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रिजाइन का उन्होंने रीजन बताया कि अभी हाल ही में कोरिया जिले का बटंवारा कर नवीन मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के निर्माण का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसमें की खड़गवां ब्लॉक, मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक और भरतपुर ब्लॉक को शामिल किया गया है.
खबर का असर: युवती से अश्लील हरकत करने वाले कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर FIR दर्ज
खड़गवां ब्लॉक के 70% से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने ग्राम सभा के माध्यम से प्रताव पारित कर अपनी ये मांग रखी है कि उन्हें कोरिया जिले में ही रहने दिया जाए और जनपद पंचायत खड़गवां की सामान्य सभा मे भी ये प्रस्ताव पारित किया गया. उन्हें कोरिया जिले में ही रखा जाए . उसके बाउजूद शासन-प्रशासन के द्वारा उनकी भावनाओं को दरकिनार करते हुए एवं कोरिया जिले के बचे हुए समस्त क्षेत्र के लोगों के द्वारा भी लगातार मांग की जा रही है. खड़गवां क्षेत्र को कोरिया जिले में ही रखा जाए.
सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई, कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर जुटाएगी मौत के आंकड़े
इन सबकी भी मांग को दरकिनार करते हुए एक तरफा फैसला लेते हुए खड़गवां ब्लॉक को नवीन जिले में जोड़ते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. ये पहली बार ऐसा हो रहा है कि पुराने जिले से नया जिले का क्षेत्रफल बड़ा है. सरकार के इस प्रकार के फैसले से सभी कोरियावासी दुखी हैं. हमे भी बहुत दुख पहुंचा है. ब्लॉक अध्यक्ष जैसे पद पर रहते हुए हम अपनी सरकार से कोरिया जिले के लिए न्याय नहीं दिला पाए. इस बात का बहुत अफसोस है, इसके लिए कहीं ना कहीं हम भी जिम्मेदार हैं. इसीलिए इस परिस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर बने रहने का मैं अधिकारी नही हूं. ऐसा कहकर उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक