परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एंबुलेंस चालक ने प्रसूता को घर छोड़ने के एवज में एक हजार रुपए मांगे। प्रसूता के साथ आई महिला ने एंबुलेंस चालक की बखिया उधेड़ दी। इसके बाद ड्राइवर ने माफी मांगते हुए पैसे लौटा दिए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, खनियांधाना के ग्राम ननदवारा निवासी भान कुंवर जाटव ने बताया कि उसके बहू की डिलिवरी हुई थी। सोमवार को उसे वापस घर ले जाना था, इसके लिए हमने 108 एंबुलेंस को बुलाया तो उसका चालक सोनू जाटव ने उससे घर छोड़ने के बदले एक हजार रुपए मांगे। इस पर भान कुंवर ने चालक को 500 रुपए दिए और कहा कि अब तुम मुझे घर छोड़ दो, लेकिन चालक एक हजार रुपए लेने पर अड़ गया।
ये भी पढ़ें: विधायक के भतीजे-भतीजी से ठगी: बैंक में नौकरी के नाम पर ऐंठे 70 हजार, ऐसे हुआ खुलासा
इसी बात को लेकर जिला अस्पताल में परिजनो ने हंगामा कर दिया और चालक की खींचतान कर दी। काफी देर हंगामा होने के बाद महिला ने एंबुलेंस चालक की कॉलर पकड़कर खरी खोटी सुनाई।। इसके बाद 108 चालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और परिजनों को पैसे वापस कर दिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक