
परवेज खान, शिवपुरी। Shivpuri Boat Accident:मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डैम में नाव पलटने से 7 लोग डूब गए थे। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। रेस्क्यू अभियान में अब तक 6 शव बरामद हुए हैं। एक की तलाश की जा रही है। लापता लोगों में तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। हादसे पर सीएम डॉ मोहन ने दुख जताते हुए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक व्यक्त किया है।
यह है पूरा मामला
यह मामला जिले के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले रजावन गांव का है। जहां मौजूद माता टीला डैम में एक नाव पलट गई। इस नाव में कुल 15 लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब यह सभी टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। मंदिर पहुंचने से पहले नाव का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गई। श्रद्धालुओं को डूबता देख लोगों ने किसी तरह 8 लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन महिला और 4 बच्चे डूब गए थे।
इनेक शव हुए बरामद
- रामदेवी पति भूरा लोधी (35)
- लीला पती रामनिवास लोधी (40)
- शारदा पति इमरत लोधी (55)
- कान्हा पिता कप्तान लोधी (07)
- शिवा पिता भूरा लोधी (08)
- एक अन्य
बच्चे ने बयां की दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी
हादसे का शिकार हुई नाव में सवार जॉनसन नाम के एक बच्चे ने पूरी घटना बयां की, उसने बताया कि नाव में अचानक से पानी भरने लगा था, जिससे महिलाएं घबरा गई और पीछे की तरफ जाने लगी। इस दौरान नाव का बैलेंस बिगड़ा और वो पलट गई। बच्चे ने बताया कि नाव चलाने वाले दो नाविक भी कूद कर बाहर निकल गए। जिसके बाद बाद सभी पानी में डूबने लगे। बच्चे ने बताया कि उसने और उसके साथ मौजूद लोगों ने हाथ पांव मारते रहे, जिससे वे पानी में डूबने से बचे रहे। इसी दौरान उन्हें मदद मिली और 8 लोगों को पानी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चे ने बताया कि घटना में उसकी दादी और बहन भी पानी में डूब गई। नाव में कुल 15 लोग सवार थे।

CM ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का ऐलान
इस घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और कलेक्टर-एसपी से बात कर मौजूदा हालात की जानकारी ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें