परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाष पुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में पिछले महीने 26 नवंबर को बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक दलित शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। कथित हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन ने हत्यारोपियों एवं गांव के 55 परिवारों को मकान खाली करने के नोटिस दिए हैं। जिला प्रशासन का कहना हे कि पूर्व से चल रही कार्यवाही के चलते ये आदेश दिए गए हैं। 

READ MORE: फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हादसा: क्रेन का हुक टूटकर गिरा, एक मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर

नोटिस के बाद गांववासियों में डर का माहौल है, उनका कहना है कि जब उनका आशियाना टूट जाएगा तो वो कहां जाएंगे। नारद जाटव हत्या के मामले में जिन 8 लोगों को आरोपियों बनाया है, उनमें से चार आरोपी के नाम भी शामिल हैं। हालांकि जिन 55 परिवारों को नोटिस मिले है, उनमें सभी समाज के लोग शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार ने इंदरगढ़ गांव के लगभग 55 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है। जिनमें चार आरोपी पदम सिंह धाकड़, बेताल सिंह धाकड़, मोरपाल सिंह धाकड़ और जसवंत धाकड़  भी शामिल हैं। यह चारों भाई हैं।

यह था पूरा मामला 

बता दें कि 26 नवंबर को मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला 28 साल का नारद जाटव अपने मामा के गांव इन्दरगढ़ आया हुआ था। यहां उसका झगड़ा खेत में बोरवेल के पानी देने को लेकर सरपंच पदम धाकड़ और उसके परिवार से हो गया था। सरपंच परिवार ने मिलकर नारद की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सरपंच पदम धाकड़ सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m