परवेज खान, शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी नगर के गांधी पार्क मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाहर से दुकानदार पहुंचे हैं। इस मेले के लिए नगर पालिका से जमीन निशुल्क ली गई है, जिसका कोई शुल्क नगर पालिका को नहीं दिया जा रहा। जबकि ठेकेदार मेले में आए हुए दुकानदारों से प्रति दुकान का 10 से 30 हजार रुपये ले रहा है। इसे लेकर पार्षद सवाल उठा रहे हैं तो वही नगर पालिका के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है।

स्वदेशी मेले को लेकर पार्षद पप्पू अग्रवाल का कहना है कि नपा में ठहराव प्रस्ताव डाला गया था कि गांधी पार्क की जमीन को शुल्क लेकर ही दिया जाएगा। जबकि स्वदेशी मेले के लिए यह जमीन निशुल्क दी गई है। वहीं नपा वित्तीय संकट से जूझ रही है। कर्मचारियों को देने के लिए वेतन नहीं है। ऐसे में स्वदेशी मेले के लिए मुफ्त में जमीन देना नपा के अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है।

ये भी पढ़ें: घर-दुकान, मंदिर नहीं बल्कि सुनसान सड़क से चोरी: घटना ऐसी कि हिल जाएगा दिमाग, हैरान कर देगी यह वारदात

स्वदेशी मेले में आए दुकानदार साहिल ने बताया कि उनसे दुकान लगाने के एवज में दस हजार रुपये लिए जा रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के भदोही से कालीन बेचने वाले व्यापारी मो. सालवी ने बताया कि उनसे 12 दिन का तीस हजार रुपये मेला ठेकेदार ने लिया है।

ये भी पढ़ें: Satna में State GST का छापा: स्टॉक सत्यापन न होने पर फर्म सीज, व्यापारियों में मचा हड़कंप

वहीं मेला के आयोजक (ठेकेदार) गोपाल गौड का कहना है कि स्वदेशी चीजों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि नगर पालिका ने जमीन तो मुफ्त में दी है तो दुकानदारों से पैसा क्यों लिया जा रहा है तो उनका कहना था कि लाइट और अन्य खर्चों को लेकर दुकानदारों से पैसा लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने तर्क दिया कि पैसे न लेते तो मेला घाटे में जाता।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H