परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रात को लूट के उद्देश्य से घर में घुसे बदमाशों ने आरक्षक की मां की हत्या कर दी थी। बदमाशों ने सरिया मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के बाद सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटे हुए कुछ जेवरात बरामद किए है। जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है। फिलहाल पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर का है। घटना 8-9 दिसंबर की दरम्यानी रात की है। मृतका अपने कमरे में सो रही थीं और पति विष्णु पुरी पास के कमरे में सो रहे थे। सुबह उन्होंने देखा कि पत्नी चारपाई पर मृत पड़ी है, सिर से खून बह रहा है और मंगलसूत्र, टॉप्स, चूड़ी व तोड़िया गायब थे। घर के कमरे टूटे हुए मिले और सामान बिखरा पड़ा था। जांच में सामने आया कि आरोपियों को शंका थी कि परिवार ने हाल ही में धान की फसल बेची है और उसके पैसे घर पर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: आर्मी जवान की पत्नी से छेड़छाड़-उत्पीड़न मामले ने पकड़ा तूल: शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं, थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप

पकड़े जाने के डर से उतारा मौत के घाट

इन्हीं पैसों को चोरी करने के इरादे से आरोपी रात में घर में घुसे थे। इसी दौरान महिला की नींद खुल गई और उसने अपने गांव के आरोपी को पहचान लिया, जिसके बाद पकड़े जाने के डर से उसकी सरिया से हत्या कर दी गई। घर में पैसे न मिलने पर आरोपियों ने जेवरात और कुछ नगदी चोरी की और फरार हो गए थे। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी बल्लू उर्फ नंदराम रावत और जयराम पुरी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: मंदिर परिसर में अश्लील कृत्य: कपल ने अय्याशी की हदें की पार, संबंध बनाते वीडियो वायरल

तीसरे की तलाश जारी…

दोनों ने पूछताछ में वारदात कबूल की और बताया कि उन्होंने अपने फरार साथी रामू बघेल निवासी धमघोली के साथ मिलकर हत्या और लूट को अंजाम दिया था। इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि दो आरोपी बल्लू रावत फतेहपुर निवासी और जयराम पुरी भनेरी निवासी को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी रामू को जल्द ही गिरफ्तार किया गया जाएगा। करीब 50 हजार के जेवरात लूट की आशंका है। कुछ माल बरामद हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H