परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी विधायक के सुर बदल गए है। नगर पालिका को नरक पालिका बोलने वाले नेताजी अब नगर की बदहाली का ठीकरा जनता पर ही फोड़ रहे है। दो महीने बाद अपना बयान बदलकर सीधे जनता पर ही दोषारोपण कर रहे है।
शिवपुरी नगर पालिका को नरक पालिका बोलकर खुद के कंट्रोल से बाहर बताने वाले विधायक देवेंद्र जैन के अब सुर बदलने लगे है। दो माह पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर की बदहाली पर पूछे गए सवाल पर विधायक देवेंद्र जैन ने नगर पालिका को नरक पालिका बोलकर सनसनी फैला दी थी।
ये भी पढ़ें: पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चाः पद से हटाने 20 पार्षदों ने मंदिर में ली प्रतिज्ञा, भ्रष्टाचार को लेकर विधायक भी पहले बोल चुके हैं नरक पालिका
दो माह बाद जब बारिश में नगर में फैली बदहाली पर उनसे सवाल किया गया तो वह नगर पालिका की निष्क्रियता पर पर्देदारी करते नजर आए। इतना ही नहीं वे नगर की जनता पर दोषारोपण करते दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर नगर निगम ने लॉन्च की ई-सुविधाएं: स्वच्छता ऐप, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और नई वेबसाइट के साथ 15 नए डोर-टू-डोर वाहन शुरू
आपको बता दें कि नगर पालिका में भाजपा के ही 20 से अधिक पार्षद नपा अध्यक्ष को हटाने ओर न हटने पर इस्तीफा देने की हनुमान मंदिर में कसम खा चुके है। इसके बाद से ही बीजेपी जिला अध्यक्ष और प्रदेश संगठन समेत मंत्री सिंधिया नपा की बिगड़ती हालातों को कंट्रोल करने में जुटे हुए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें