परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लागातर कार्रवाई के बाद रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही है। आये दिन घूस मांगने, लेने और देने के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला शिवपुरी जिले का है जहां तहसील कार्यालय के बाबू द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बाबू भी चिंदी चोर की तरह हजारों नहीं बल्कि मात्र 1200 रुपए लेते दिखाई पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील कार्यालय में पदस्थ नकल शाखा के बाबू जितेन्द्र शर्मा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बाबू द्वारा तहसील कार्यालय में किसान के खाते की जमीन की नकल निकालने के एवज में 1200 रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान ने बाबू की रिश्वतखोरी से परेशान होकर रिश्वत लेते समय का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया। वायरल वीडियो के आधार पर बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने रिश्वतखोर बाबू को नोटिस जारी किया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है।

इसे भी पढ़ेंः आम जनता से जुड़ी खबर: दूसरे राज्यों से खरीदी गाड़ियों का रि-रजिस्ट्रेशन कराना अब अनिवार्य

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H