परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में गणपति बाप्पा को विदाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन शिवपुरी से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी भावनाएं आहत हो जाएंगी। यहां भजन संध्या में अश्लील डांस हुआ और पार्षदों ने बार बालाओं से ठुमका लगवाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, करेरा नगर पंचायत की ओर से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें भजन तो नहीं गाया लेकिन अश्लील डांस जरूर हुआ।  बार बालाओं के ठुमके लगते देखे गए। हैरान करने वाली बात यह भी है कि वहां मौजूद लोग इस पर आपत्ति जताने के बजाय सीटियां बजाते और बेहद उत्साहित नजर आए।

अस्पताल परिसर बना अंधविश्वास का अड्डा! गर्भवती महिला पर झाड़-फूंक, तांत्रिक ने चोटी काट कर गोल-गोल घुमाया, VIDEO वायरल

हालांकि, नगर पंचायत करेरा के सीएमओ का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से कोई कार्यक्रम नही कराया गया। जबकि मंच पर लगे बेनर में पार्षदगण नगर परिषद करेरा लिखा हुआ है। साथ ही चौकी के राजा श्री गणेश विसर्जन मेला महोत्सव करेरा लिखा हुआ था। मंच पर बड़ी संख्या में बार बालाएं और कई पुरुष बैठे हुए थे। साथ ही एक पुलिसकर्मी को भी मंच पर बैठा हुआ देखा गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H