परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले अंधविश्वास की बड़ी घटना सामने आई है। जहां 6 माह के मासूम को धुनी देने के नाम पर तांत्रिक ने इस कदर दागा कि बच्चे के गाल, होंठ जल गए। इतना ही नहीं दोनों आंखों पर भी गहरा असर हुआ है। गंभीर हालत में बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे के माता-पिता इस पर पर्दा डालते हुए इसे चाय गिरने की घटना से जोड़कर बता रहे है। वहीं डॉक्टर ने इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गुरुवार को जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश चतुर्वेदी के क्लीनिक पर शिवपुरी की हनुमान कॉलोनी निवासी आदेश वर्मा अपने 6 माह के बेटे मयंक को लेकर पहुंचा था। डॉक्टर ने जब बच्चे को देखा तो उसका एक तरफ का गाल और होंठ जला हुआ था। साथ ही दोनों आंखों की भी हालत बहुत बुरी थी। डॉक्टर ने जब माता पिता से इस संबंध में पूछा कि बच्चे की यह हालत कैसे हुई ?

ये भी पढ़ें: सहमति से बना शारीरिक संबंध रेप नहीं… हाईप्रोफाइल रेप मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, चार्जशीट के बिना ही आरोपी वकील को मिली जमानत

तांत्रिक ने धुनी के नाम पर दागा, दोनों आखों का कार्निया जलकर सफेद

मासूम की मां ने बड़ी मुश्किल से रोते हुए बताया कि बच्चे पर कोई मशान या भूत का साया था। इसलिए वह उसे रामनगर कोलारस में एक तांत्रिक के यहां पर ले गए थे। वहां पर तांत्रिक ने धुनी देने के नाम पर बच्चे को दागकर यह हालत कर दी। डॉक्टर ने बच्चे की आंखों का परीक्षण किया तो दोनों आंखों का कार्निया जलकर सफेद हो चुका है। डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की दोनों आंखों की रोशनी जा सकती है। इसके बाद डॉक्टर चतुर्वेदी ने मानवीय संवेदनों को झकझोरते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: ‘भारत से औरंगजेब की कब्र हटना चाहिए…’, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्र और सनातन धर्म के लिए किया ही क्या है ?

इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बीएल यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के इलाज कराए जाते है। बच्चे की दोनों आखों की कार्निया जल गई है। वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक होना चाहिए कि दुनिया में हर बीमारी का इलाज है। इस तरह किसी तांत्रिक के पास जाने से बचें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H