परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में स्कूल से लौटते समय शिक्षक की गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शिवपुरी पुलिस ने 11 दिन के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वारदात की पूरी साजिश उजागर कर दी है। पुलिस ने एक हत्यारोपी प्राण सिंह यादव को दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने शिक्षक कल्याण लोधी की हत्या 50 हजार रुपये की सुपारी लेकर की थी। हत्या के पीछे कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है । हत्या में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार है।
READ MORE: आबकारी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चालान पेश: 70 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुका है ED, अफसर-ठेकेदार की मिली भगत से हुआ था Scam
जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर की शाम शिक्षक कल्याण लोधी अपने चचेरे भाई के साथ स्कूल से लौट रहे थे। गणेशखेड़ा वेयरहाउस के पास घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। गोली लगने से गंभीर घायल कल्याण की झांसी ले जाते समय मौत हो गई। जांच में सामने आया कि गांव के मुरारी लोधी का मृतक के चाचा बीरसिंह लोधी से पुराना विवाद था। मामले की कोर्ट में अंतिम सुनवाई चल रही थी। इसी खुन्नस में मुरारी ने शिक्षक की हत्या की साजिश रची और प्राण सिंह यादव को सुपारी जैसी पेशकश देकर हत्या कराई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



