शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कैंसर मशीन समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. सुबह 11 बजे मंत्रालय में ये बैठक शुरू होगी. जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जाएंगे. इसमें से अधिकतर प्रस्ताव पर सहमति बनना लगभग तय हैं.

कैंसर मरीजों को मिलेगी सौगात

शिवराज कैबिनेट में जो प्रस्ताव आना है, उसमें सबसे महत्वपूर्ण कैंसर मशीन का प्रस्ताव है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में फिलहाल कोबाल्ट (थेरेपी देने वाला) मशीन के जरिए किया जाता है, जो काफी पुराना हो चुका है. अब कैंसर का इलाज लीनियर एक्सेलेटर से किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में ये मशीन सिर्फ प्रदेश के एक मात्र एम्स अस्पताल में उपलब्ध है. सरकार ने लीनियर एक्सेलरेटर मशीन को निजी भागीदारी से लगाने का फैसला लिया है. मशीन खरीदने में करीब 105 करोड़ का खर्चा आएगा. जिसे भोपाल, इंदौर और रीवा के मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जाएगा. इसके संचालन की जिम्मेदारी सेवा प्रदाता कंपनी को दी जाएगी.

कई और प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

कैंसर मशीन के अलावा लंबे समय से लंबित सेवानिवृत लोकायुक्त और उपलोकायुक्त के परिवार को पेंशन देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा. राज्य सरकार प्रदेश में लोकायुक्त और उपलोकायुक्त नियम 1982 में संशोधन कर सेवानिवृत लोकायुक्त और उपलोकायुक्त के परिवार को पेंशन की सुविधा देगा. इसके अलावा बालाघाट स्थित वाणिज्यिक कर विभाग की परिसंपत्ति को 7 करोड़ 21 लाख रुपये मेसर्स अभिनव कंस्ट्रक्शन को बेचने की अनुमति देने, पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने पर कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus