संदीप भम्मरकर, भोपाल।  शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में खनिजों के अवैध परिवहन एवं भंडारण के लिए शिवराज सरकार नए नियम बनाने  पर मुहर लगा दी है। वहीं राजधानी भोपाल में 50 बिस्तर का पुलिस अस्पताल खुलेगा।ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित होगी।

कोरोना संक्रमण कम होने के कारण सीएम ने बैठक में अब से सभी को शामिल होने का आदेश दिया। वहीं वर्चुअल कैबिनेट बैठक नहीं करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएम ने भोपाल के बगरोद और सीहोर के बड़ियाखेड़ी में औद्योगिक पार्क खोलने पर मुहर लगा दी। औद्योगिक पार्क खोलने से 1650 करोड़ के निवेश की संभावना सरकरा ने जताई है। वहीं इससे 2 हजार को रोजगार मिलने की संभावना जताई।

रॉयल्टी चोरी करते पकड़े जाने पर  15 गुना अधिक वसूली जाएगी राशि

बैठक में खनिज अवैध परिवहन एवं भंडारण नियम मंजूरी को हरी झंडी दिखा दी। नियम में सख्ती बढ़ाने के साथ ही  कानून में सख्त प्रावधान किए गए हैं। अब रॉयल्टी चोरी की शिकायत में वाहन पकड़ने पर 15 गुना राशि वसूली जाएगी। कुल रॉयल्टी का 30 गुना दंड वसूलने का प्रावधान पर भी मुहर लगा दी गई। वाहन राजसात करने के प्रावधान किए गए हैं। 50 हजार से 4 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। राशि जमा करने पर वाहन सुपुर्दगी का प्रावधान किया गया है। अन्य औजार मिलने पर बाजार मूल्य का 10 फीसदी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

बंद हुए लोकसेवा केंद्र खोलने के लिए राशि में छूट को मंजूरी मिली 

लॉकडाउन में बंद हुए लोकसेवा केंद्र खोलने के लिए राशि में छूट को मंजूरी दी गई है। अटल शहरी नवीनीकरण योजना में प्रदेश की सभी नगर पालिका शामिल होंगी। अब तक कुछ नगर पालिकाओं को ही योजना में शामिल किया गया था।य़ अमृत-2 योजना में शहरों में आधारभूत सुविधाएं मिलने पर मुहर लगी।

राजगढ-भिड-इटावा हाईवे पर बनेगा फ्लाईओवर 

पीडब्ल्यूडी विभाग राजगढ-भिड-इटावा हाईवे पर फ्लाईओवर बनेगा। जबकि ग्वालियर के स्वर्णरेखा नाले पर फ्लाइओवर बनाने को हरी झंडी दी गई। इसके लिए 446 करोड़ 92 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

पुराने बांधों के सुदृढ़ीकरण के लिए दूसरा चरण को मिली मंजूरी 

कैबिनेट की बैठक में पुराने बांधों के सुदृढ़ीकरण के लिए दूसरा चरण को भी मंजूरी दी गई। परिसंपत्तियों के निवृर्तन के लिए केंद्र ने 500 करोड़ रुपए दिए हैं। उज्जैन का अशोकामंडी, सहकारिता विभाग की नागझिरी की संपत्ति और इंदौर का भूखंड-1 तय राशि जमा करके ट्रांसफर किया जा सकेगा।

12 फरवरी को फसल बीमा योजना की राशि बांटी जाएगी 

12 फरवरी को फसल बीमा योजना का कार्यक्रम होगा। इस दिन प्रदेश के किसानों को बीमा राशि का वितरण किया जाएगा। सीएम ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने गांव में गौरव दिवस मनाने की अपील की। इंदौर में मां अहिल्या के नाम पर, भोपाल में विलीनीकरण दिवस पर गौरव दिवस मनाया जाए।  अगली बैठक में सभी मंत्रियों से गौरव दिवस की जानकारी देने के निर्देश दिए गए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus