अजय शर्मा, भोपाल। शिवराज सरकार पर आर्थिक तंगी का असर दिखने लगा है। आर्थिक तंगी के कारण शिवराज सरकार (Shivraj government ) ने 80 करोड़ का सरकारी विमान खरीदने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। विमानन विभाग ( aviation department) ने एविएशन कंपनियों के प्रस्ताव को फिलहाल खारिज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया है। आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए विभाग ने कंपनियों के एस्टीमेट कैंसिल कर दिए।  इस साल के बजट में प्रावधान करने के बाद 6 महीने बाद ही अब खरीदी हो सकेगी। 

इसे भी पढ़ेः धर्मः सिरोंज में भगवान आदिनाथ की प्रतिमा स्थापित, वियतनाम से मंगाया गया है सफेद पत्थर, राजस्थान में कारीगरों ने किया निर्माण

बता दें कि जनवरी में मध्य प्रदेश सरकार 80 करोड़ की लागत से नया हाईटेक विमान की खरीदी करने वाली थी। दरअसल सरकार पिछले 7 महीने से किराए के प्लेन से काम चला रही है। इस पर अब तक 13 करोड़ से अधिक खर्च हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ेः ये क्या बोल गए मंत्री जी! स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बेतुका बयान, कहा- घर के बड़े ही उन्हें कर रहे संक्रमित

ग्वालियर में क्रैश हो गया था सरकार का प्लेन
मध्य प्रदेश सरकार के पास पहले सुपर किंग एयर बी-250 प्लेन था। पिछले साल मई में ग्वालियर में विमान रनवे पर क्रैश हो गया था। इसके बाद से ही सरकार किराए के प्लेन के काम चली रही है। सरकार को इस पर काफी खर्च करना पड़ रहा था। इसके बाद सरकार ने प्लेन खरीदने का फैसला किया। हालांकि इस विमान की रफ्तार 800 किमी प्रति घंटा है। इसके लिए लंबे रनवे की जरूर होगी। प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहों में ही ऐसी हवाई पट्टियां है। इस विमान के लिए बाकी 27 हवाई पट्टियों की लंबाई बढ़ानी होगी।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती गिरफ्तार, आदिवासी परिवार के साथ धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप

दिग्विजय सिंह ने कसा था तंज
शिवराज सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने तंज कसा था। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “मोदी ने महंगा हवाई जहाज खरीदा तो शिवराज पीछे क्यों रहें. ‘बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह.'” माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने इशारों-इशारों में सीएम शिवराज के साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दो वीवीआईपी विमान खरीदे थे।  इनकी कीमत 8 हजार करोड़ रुपए लगभग थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus