राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कर्ज में डूबी शिवराज सरकार एक बार फिर दो हजार करोड़ का नया कर्ज़ लेने जा रही है. सरकार पर लगातार कर्ज बढ़ते ही जा रहा है. अब वित्त विभाग ने 2 हजार करोड़ रुपए का नया कर्ज लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सरकार यह कर्ज 1 सितंबर को बाजार से 5 साल के लिए लेगी.
इसे भी पढ़ें ः COVID प्रोटोकॉल के चलते धार्मिक आयोजन के रोक पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- क्या BJP के जन आशीर्वाद यात्रा से कोरोना नहीं फैलेगा?
बताया जा रहा है कि सरकार इस कर्ज से कोरोना के चलते बिगड़ी आर्थिक स्थिति को सुधारने के हरसंभव प्रयास कर रही है. सरकार ने तय किया है कि बड़े डिफाल्टर्स से बकाया करोड़ों रुपए वसूल करने के लिए रियायत दी जाए. इसको लेकर मुख्य सचिव ने सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही सरकार इस पैसे को सरकारी योजनाओं पर खर्च करेगी. सरकार ने इससे पहले 13 जुलाई को 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बाजार से लिया था.
इसे भी पढ़ें ः बड़ा हादसा: यहां बारिश में 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में दबने से हुई 3 की मौत
आपको बता दें कि राज्य सरकार पर अब तक 2 करोड़ 53 लाख 335 करोड़ का कर्ज हो चुका है. इसमें एक लाख 54 हजार करोड़ का कर्ज खुले बाजार का है. शेष कर्ज में सरकार को पावर बांड सहित अन्य बांड का कंपनशेशन का 7360 करोड़, वित्तीय संस्थाओं की देनदारी 10,901 करोड़, केन्द्र सरकार के ऋण एवं अग्रिम के 31 हजार 40 करोड़ सहित अन्य दायित्व 20 हजार 220 करोड़ रुपए शामिल हैं. डेढ़ साल में सरकार ने 49 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है.
इसे भी पढ़ें ः MP में मॉब लिंचिंग पर बोले कैलाश विजयवर्गीय – कांग्रेस को तो बोलने का अधिकार नहीं