अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे सरकार का मास्टर स्ट्रोक देखने को मिल रहा है. मप्र सरकार (Shivraj government) चुनावी साल में योजनाओं और घोषणाओं पर अमल करने वाली है. सरकार की बड़ी घोषणाओं पर अब विशेष फोकस है. जन हितैषी योजनाओं की चरणबद्ध समीक्षा अब खुद सीएम शिवराज (CM Shivraj) करेंगे. प्रदेश के मुखिया अब ख़ुद हर विभाग से संबंधित घोषणा और काम की समीक्षा कर रहे हैं.
विभागवार होगी समीक्षा, 30 अप्रैल तक रिपोर्ट तैयार
सरकार ने हितग्राही मूलक योजनाओं को विशेष फ़ोकस में लिया गया. जिस विभाग से संबंधित जो भी घोषणा है, अब उन पर गंभीरता से काम होगा. विभागवार घोषणाओं-योजनाओं की समीक्षा लगातार होंगी. 30 अप्रैल तक रिपोर्ट तैयार होगी. सबसे ज़्यादा घोषणाएँ नगरीय विकास आवास विभाग में की गई है. जन हितैषी योजनाओं के ज़रिए हितग्राहियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. अगले तीन महीने में घर-घर जाकर हितग्राहियों से संपर्क बढ़ाया जाएगा.
चुनावी अभियान में सारी घोषणाएँ और योजना याद आ रही- कांग्रेस
सरकार की योजनाओं और घोषणाओं के अमल पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि चुनावी अभियान में सारी घोषणाएँ और योजना याद आ रही है. सरकार की तरफ़ से ऐसी घोषणाएँ हो गई है, जो उनको ख़ुद याद नहीं है. हर योजना का मसौदा तैयार हो जाता है, लेकिन अधिकारियों का ख़ुद कहना है कि इन योजनाओं का संचालन नहीं हो पाएगा. घोषणाएँ कर दी जाती है, लेकिन फ़ायदा जनता को मिलता दिखाई नहीं देता है. दूसरी सरकार जब योजना का लाभ देने जाती है, तो इनको बीजेपी रेवड़ी बाँटना कहती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक