शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सूबे की शिवराज सरकार अपनों के ही निशाने पर है। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के बाद अब टीकमगढञ विधायक राकेश गिरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कहा कि, क्षेत्र में 12 से 15 घंटे अघोषित बिजली कटौती हो रही है। जिसकी वजह से किसान फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। बिजली कटौती से जनता में काफी रोष है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है।
आपको बता दें इससे पहले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अघोषित बिजली कटौती का विरोध किया था। उन्होंने भोपाल में कहा था कि समूचे विंध्य क्षेत्र में बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण अंचलों में 20-20 घंटे तक बिजली बंद रहती है। यदि बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होती है, तो 4 सितंबर को आंदोलन किया जाएगा। नारायण त्रिपाठी ने कहा था कि अगर सरकार नहीं जागी तो बिजली बीजेपी सरकार को ले डूबेगी।
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूटे ओला कार और पैसे, वीडियो आया सामने
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक