शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल के साथ पशुओं के नुकसान की भी भरपाई सरकार करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) ने अधिकारियों को 25 मार्च तक फसल सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि 6 से 8 मार्च के बीच हुई बारिश के दौरान पहले फेस का सर्वे पूरा हो चुका है. सोमवार को बारिश से बर्बाद (crop ruined due to rain) हुई फसल और किसानों की परेशानी को लेकर सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में बैठक ली. जिसमें सीएस, पीएस रिवेन्यू, पीएस एग्रीकल्चर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
6 से 8 मार्च पहले फेस का सर्वे पूरा, दूसरे फेस का जारी
मध्य प्रदेश के 20 जिलों में असमय बारिश और ओलावृष्टि की जानकारी आई है. 6 से 8 मार्च के लगभग हुई बारिश के दौरान पहले फेस का सर्वे पूरा हो चुका है. 16 से 19 मार्च तक दूसरे फेस का सर्वे शुरू हो चुका है. सभी जगह सर्वे दल गठित हो चुके है और सर्वे का काम चल रहा है. सर्वे दल में राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले को शामिल किया गया है.
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश सरकार किसान भाई बहनों के साथ खड़ी है. सर्वे में लापरवाही ना हो, पूरी ईमानदारी से सर्वे किया जाए और किसी भी प्रकार की कोई गलती ना करें. रिवेन्यू, कृषि और पंचायत विकास के अमले को सर्वे में एक साथ शामिल करें. सर्वे पूरा होने के बाद सूची को पंचायत के दफ्तर में लगा दिया जाए.
फसल सर्वे का पूरा काम 25 मार्च तक हो जाएगा
सीएम ने कहा कि सर्वे होने के बाद किसी किसान की आपत्ति आती है, तो उसका भी निराकरण किया जाए. पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ, संवेदना के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ है. आरबीसी 6-4 के अंतर्गत फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी. पशु हानि की भी सूचना आई है. पशु हानि के भी नुकसान की भरपाई मध्यप्रदेश सरकार करेगी. फसल सर्वे का पूरा काम 25 मार्च तक हो जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक