कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल (New Life Medicity Hospital) में भीषण आगलगी में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई है। हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने दुख जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 रुपए की मदद देने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ।। ॐ शांति ।।
दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- जबलपुर के एक निजी अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होने और बहुत से लोगों के हताहत होने का समाचार प्राप्त हुआ। यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं और अग्निकांड में झुलसे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बता दें कि सोमवार सुबह जबलपुर के न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल (New Life Medicity Hospital) में भीषण आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे की वजह शॉट सर्किट का बताया जा रहा है। जबलपुर डीएम इलैयाराजा टी (Jabalpur DM Ilayaraja T) ने 10 लोगों के मरने वालों की पुष्टि की है। वहीं हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वाली संख्या बढ़ सकती है। आग से अस्पताल पूरी तरह जल गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। अस्पताल से लोगों को निकालने का काम पूरा हो गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक