राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आने वाले दिनों में 1 से 2 लाख युवाओं को शिवराज सरकार (Shivraj government ) रोजगार देगी। इसकी रुपरेखा तैयार की जा रही है। साथ ही शहरों के विकास के लिए एक महीने के अंदर सभी शहरों का मास्टर प्लान तैयार होगा। वहीं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ट्रेड काउंसलिंग बनेगी।
पीएम मोदी (PM Modi) को प्रजेंटेशन देकर आज शाम भोपाल लौटे सीएम शिवराज (CM Shivraj) एक्शन मोड में दिखे। भोपाल लौटते ही सीएम ने मंत्रियों और सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश के सभी मंत्री, एसीएस, सभी विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव और सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में सीएम ने सभी से दो टूक में कहा कि हमारे लिए न दिन है न रात न सवेरा। सीएम अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाएं। साथ ही मध्यप्रदेश में ट्रेड काउंसलिंग बनेगी। नई उमंग और नए उत्साह के साथ मंत्री जुट जाएं।
सीएम ने कहा कि नई उमंग और नए उत्साह के साथ मंत्री जुट जाएं। एक से दो लाख रोजगार देने का रोडमैप बनाना है। विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र से राशि लाने पर जोर दें। अभी मंत्री अपने विभाग के केंद्रीय मंत्रियों से पैसे लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पीएम आवास में सारी सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। कैबिनेट के फैसले तुरंत लागू करने पर मंत्री और अफसर फोकस करें।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने मंत्रालय में मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभागाध्यक्षों से #COVID19 संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति एवं तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में विचार साझा किया। pic.twitter.com/nD9L4skWxD
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 15, 2021
हर हफ्ते वित्त मंत्री जीएसटी की बैठक लेंगे
सीएम ने कहा कि हर हफ्ते वित्त मंत्री जीएसटी की बैठक लेंगे। एक्सपोर्ट काउंसलिंग बनेगी। इकोनॉमी ग्रोथ रेट बढाना है। अनाज की पैदावार बढ़ाना है। इज ऑफ लिविंग पर काम करें। मंत्री देखें योजनाओं पर पैसा खर्च हुआ है या नहीं। सीएम ने 3 जनवरी तक निर्देशों के तहत एक्शन प्लान तैयार करने का आदेश दिया। वहीं 3 जनवरी के बाद सीएम मंत्रियों की बैठक लेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक