अजय शर्मा,भोपाल। देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपए सहारा कंपनी में वर्षों से फंसे हुए हैं. जिसे वापस दिलाने के लिए केंद्र सरकार के साथ अब राज्य सरकार भी आगे आई है. मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार भी निवेशकों के पैसे लौटाने में मदद करेगी. पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को आदेश जारी किया कि पुलिस से जुड़ी हुई शिकायतों की जांच के बाद निवेशकों को पैसे लौटाया जाएगा.

दरअसल सहारा कंपनी में निवेश करने के कई सालों के बाद निवेशकों को पैसा वापस मिलेगा. केंद्र सरकार ने रिफंड पोर्टल कर बनाकर पिछले दिनों देश के कई सैकड़ों निवेशकों की रकम जारी किया था. मध्य प्रदेश के लोगों के भी 250 करोड़ रुपए निवेश में फंसे हैं. 7 हजार 500 से अधिक एजेंटों के माध्यम से लाखों लोगों ने निवेश कराया था.

Sahara Investment Refund : आपने भी सहारा ग्रुप में किया है निवेश ? जल्द वापस मिलेगा फंसा हुआ पैसा, आज लॉन्च होगा पोर्टल

अब चुनावी साल में सरकार का फोकस सहारा कंपनी के निवेशकों का पैसा लौटाने पर है. सरकार एक बड़ा चुनावी वोट बैंक अपने पक्ष में करने की तैयारी है. जिससे चुनाव में उन्हें फायदा मिल सके. इसलिए अब पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पुलिस से जुड़ी हुई शिकायतों की जांच की जाए, जिससे निवेशकों को पैसा लौटाने में आसनी हो सके.

Sahara Refund Portal Apply: क्या आपका भी फंसा है सहारा में पैसा, जानिए खुद से करें अप्लाई ?

बता दें कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिए सहारा में फंसे निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा. देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं. इस पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को उम्मीद है कि अब उनका निवेश किया हुआ पैसा वापस मिल जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus