कर्ण मिश्रा, भोपाल। शिवराज सरकार (Shivraj government) 1 से 5 मार्च तक प्रदेश में पौधरोपण का महाअभियान चलाएगी। पौधरोपण महाअभियान (tree plantation) को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ( Chief Secretary Iqbal Singh Bais) ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव, सचिवों और कलेक्टरों को निर्देश भेजे हैं। महाअभियान को सफल बनाने के लिए हर जिले में कलेक्टर जिला स्तरीय समिति गठित कर रहे हैं। पौधरोपण महाअभियान के अंतिम दिन पर्यावरण विभाग 5 मार्च को राज्य और जिला स्तर समारोह में ‘प्राणवायु पुरस्कार’ देगी। 

इसे भी पढ़ेः UP Assembly Election 2022: सीएम शिवराज आज से यूपी के 2 दिवसीय दौरे पर, 6 विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित

सरकार पौधरोपण को प्रदेश में जन आंदोलन बनाएगी। इसके लिए सरकारी विभाग, आमजन, समुदाय, एनजीओ को जोड़ रही है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव, सचिवों और कलेक्टरों को निर्देश भेजे हैं। सभी जिलों के कलेक्टरों ने अभियान को सफल बनाने जिला स्तरीय समिति गठित की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus