शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस आज यानी 1 नवंबर को मनाया जा रहा है. मप्र स्थापना दिवस पर शिवराज सरकार तीसरी बार 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी. 7.88 फीस दी ब्याज दर पर सरकार आज बाज़ार से कर्ज उठाएगी. कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को निरंतर कर्ज के दलदल में धकेलती जा रही है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को हमारी सरकार पर उंगली उठाने का कोई हक नहीं है.
2 सप्ताह के अंदर 4000 करोड़ का कर्ज
मप्र स्थापना दिवस पर शिवराज सरकार 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी. इससे पहले 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को भी सरकार ने हजार करोड़ का कर्ज़ लिया था. 2 सप्ताह के अंदर 4000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. मध्यप्रदेश में अब तक 3 लाख 27 हजार करोड़ का कर्ज है. शिवराज सरकार साल 2023 तक कर्ज चुकाएगी.
कर्ज के दलदल में धकेल रही सरकार
कर्ज लेने को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि सरकार प्रदेश को निरंतर कर्ज के दलदल में धकेलती जा रही है. दो सप्ताह में 4 हज़ार करोड़ का कर्ज लिया है. ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार प्रदेश का कर्ज बढ़कर तीन लाख करोड़ को पार कर चुका है, वो जल्द ही चार लाख करोड़ को भी पार कर जाएगा.
कमलनाथ ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग
मैं सरकार से मांग करता हूं कि वो मध्यप्रदेश सरकार के कर्ज की वर्तमान स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे. ताकि जनता को प्रदेश की आर्थिक स्थिति के वास्तविक हालातों का पता चल सके.
कांग्रेस ने 15000 करोड़ का कर्ज लेकर आईफा में लगाया
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को हमारी सरकार पर उंगली उठाने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस के 15 महीने की सरकार में 15000 करोड़ का कर्ज़ लिया था. पूरा पैसा आईफा के आयोजन में लगा दिया गया था. पैसा लेकर इन्होंने सलमान और जैकलीन को कार्यक्रम के लिए बुलाया था. हमारी सरकार डेवलपमेंट, किसान, रोज़गार और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लोन लेती है.
कांग्रेस राहुल गांधी से भी बुलवा सकती है झूठ
कांग्रेस ने सिर्फ़ झूठ बोलने का काम किया है. चाहे वो कर्ज़ माफ़ी हो या और कोई मुद्दा हो. अभी राहुल बाबा आ रहे हैं उनसे और भी झूठ कांग्रेस बुलवा सकती है. कांग्रेस हम पर उंगली न उठाए तो ही बेहतर रहेगा. कमलनाथ एक बात याद रखें. अगर एक ऊंगली हमारी तरफ़ होगी तो तीन उनकी तरफ भी रहेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक