भोपाल. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ औऱ राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए नाक का सवाल बन गए हैं. पार्टी किसी भी कीमत पर इन राज्यों में सत्ता में वापस आना चाहती है. उधर लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा खुलकर सामने आने लगा है. जिससे निपटने के लिए भाजपा औऱ इसके नेता जी-जान से लगे हैं.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह वोटरों को लुभाने के लिए नए किस्म का चुनावी हथियार इस बार इस्तेमाल कर रहे हैं. अब सीएम शिवराज लोगों के बीच गुलाब का फूल लेकर पहुंच गए हैं. दरअसल, सीएम इन दिनों लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में वे लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरूक कर रहे हैं.

चुनावी पंडितों का मानना है कि मामा बेहद चतुर खिलाड़ी हैं. दरअसल वे इस फूल के बहाने अपनी इमेज बिल्डिंग करने में जुटे हैं. इससे न सिर्फ लोगों से जनसंपर्क हो रहा है बल्कि उनकी आम आदमी के नेता वाली छवि को मजबूती मिल रही है.

वैसे शिवराज सिंह किसान बेरोजगारों औऱ समाज के सभी तबकों के लिए कुछ न कुछ लालीपाप दे ही चुके हैं. अब उनका नया शिगूफा उनको कितना राजनीतिक फायदा दिलाएगा. ये तो चुनाव का रिजल्ट ही बताएगा. फिलहाल, मामा गुलाब देकर कमल खिलाने की जुगत में जी-जान से लगे हैं.