दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने जनजुड़ाव और संवेदनशील फैसलों के लिए जाने जाते हैं। अब मध्यप्रदेश के मामा ने ऐसा फैसला लिया है, जिसकी हरकोई तारीफ कर रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने ताजा फैसले में ऐलान किया है कि कोरोना से लड़ाई में डटे हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का सरकार बीमा कराएगी। सरकार ने ऐलान किया कि हर कोरोना फाइटर का 50 लाख रुपए का बीमा मध्यप्रदेश सरकार कराएगी। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि वह स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा कराएगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि कोरोना से लड़ाई में डटे सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार इन सभी के जीवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएगी। इसलिए सरकार ने तय किया है कि कोरोना संकट से लोगों को बचाने के लिए ड्यूटी कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों का बीमा कराया जाएगा। इसमें प्रशासन, पुलिस राजस्व और स्वास्थ्य समेत सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे जो कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे हैं।